
BAHRS द्वारा बेलगछिया क्षेत्र के अत्यंत गरीब लोगों के बीच कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर मोहम्मद सदाब खान, कृतिका सिंह एवं अन्य कुशल कार्यकारी सदस्यों का नेतृत्व रहा। BAHRS के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट तीर्थंकर मुखर्जी एवं OC उल्टाडांगा श्री स्वरूप कांति पहाड़ी ने इस नेक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।