न्यू टाउन में ISTD का 7वां EIRC: तकनीक आधारित मानव-केंद्रित विकास पर होगा फोकस

इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) कोलकाता चैप्टर ने घोषणा की है कि आगामी 7वां ईस्टर्न इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस (EIRC) और प्रदर्शनी का आयोजन 14 और 15 नवंबर 2025 को भव्य विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन, कोलकाता-156 में किया जाएगा।

इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय निर्धारित किया गया है — “गतिशील व्यावसायिक दुनिया में प्रौद्योगिकी के माध्यम से सतत मानव-केंद्रित विकास”। कार्यक्रम में स्थिरता, तकनीक, मानव संसाधन विकास और बिज़नेस के बदलते परिदृश्यों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा 10 नवंबर की दोपहर को कोलकाता प्रेस क्लब में आईएसटीडी कोलकाता चैप्टर द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में की गई। इस अवसर पर संगठन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेस वार्ता में आईएसटीडी कोलकाता के अध्यक्ष राहुल बोस, आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (कोलकाता) एम.के. बर्मन, सचिव कौशांबी चक्रवर्ती, वरिष्ठ सदस्य सुकृत शोम, सुदीप चक्रवर्ती, प्रकाश चक्रवर्ती सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

आईएसटीडी का यह 7वां ईआईआरसी सम्मेलन पूर्वी भारत में ट्रेनिंग, डेवलपमेंट, नेतृत्व कौशल, इंडस्ट्री 4.0 के प्रभाव और संगठनात्मक विकास पर संवाद को और व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

न्यू टाउन में ISTD का 7वां EIRC: तकनीक आधारित मानव-केंद्रित विकास पर होगा फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *