गोलपार्क रामकृष्ण मिशन में भव्य कला प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रतिष्ठित कलाकारों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन

आज गोलपार्क स्थित रामकृष्ण मिशन म्यूजियम आर्ट गैलरी में एक भव्य और बहुप्रतीक्षित कला प्रदर्शनी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह पांच दिवसीय प्रदर्शनी नटराज आर्ट ग्रुप और जेसी मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त सहयोग से आयोजित की जा रही है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें देश के प्रमुख और सम्मानित कलाकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में प्रख्यात चित्रकार समीर आइच, कला शिक्षक अरुणोदय मंडल, कलाकार अनिरबन विश्वास, सनातन डिंडा, नीलाद्रि रॉय, शम्पा बनर्जी, अतनु मंडल समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी 30 जून से 4 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। इस आयोजन में सिर्फ चित्रकला ही नहीं, बल्कि प्रतिदिन विविध कला कार्यशालाएं, पुस्तक विमोचन, प्रतियोगिताएं और सृजनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं।

6 जुलाई 2025 को कार्यक्रम के अंतिम दिन उत्कृष्ट कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि आगंतुकों को एक सहज, समृद्ध और प्रेरणादायक अनुभव प्राप्त हो।

एक आगंतुक ने साझा किया, “प्रदर्शनी में आकर कला के प्रति मेरी रुचि और भी अधिक बढ़ गई है। यह अनुभव बेहद सुखद और प्रेरणादायक रहा।”

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें और अनुभवी कलाकारों से सीख सकें। आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार की प्रदर्शनियाँ युवा पीढ़ी को प्रेरित करेंगी और उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

गोलपार्क रामकृष्ण मिशन में भव्य कला प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रतिष्ठित कलाकारों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *