कोलकाता में शुभप्रसन्न महासोय की चित्रकला प्रदर्शनी ‘शुभप्रसन्न कर्मजात्रा’ का आयोजन

कोलकाता में शुभप्रसन्न महासोय की चित्रकला प्रदर्शनी ‘शुभप्रसन्न कर्मजात्रा’ का आयोजन

4 मार्च को कोलकाता के प्रतिष्ठित बिड़ला कला एवं संस्कृति अकादमी में प्रसिद्ध चित्रकार शुभप्रसन्न महासोय के सम्मान में एक विशेष चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का नाम ‘शुभप्रसन्न कर्मजात्रा’ रखा गया है और यह 4 मार्च से 9 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें बिड़ला कला एवं संस्कृति अकादमी की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री मेहता ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर चित्रकार समीर ऐच, श्री शुभद सरकार, सिटी केबल के सीईओ टिन कादरी दत्ता और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में शुभप्रसन्न महासोय की विशिष्ट चित्रकला शैली की झलक देखने को मिली, जो उनके गहरे विचारों और संवेदनशीलता को दर्शाती है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कला के माध्यम से समाज और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की गहरी समझ साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *