
दक्षिणेश्वर, 18 जनवरी 2025: शनिवार को दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ में संस्थापक श्री श्री अन्नद ठाकुर की 134वीं जयंती, 104वें सिद्धोत्सव और आदिष्ट मंदिर के 58वें स्थापना दिवस के मौके पर भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई ने की, और दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ के अध्यक्ष ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें विधान सभा के उपाध्यक्ष बिमान बनर्जी, कमरहाटी के विधायक मानुष मुखर्जी, पूर्व मेयर शोभन चटर्जी, अलामिन कॉलेज की प्रोफेसर बैशाखी बनर्जी, विधायक निर्मल माझी, कमरहाटी नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा, अलीपुर जॉर्ज कोर्ट के दिलीप कुमार घोष और प्रमुख समाजसेवी शामिल थे। इस अवसर पर कार्यकर्ता असित चटर्जी, बैरकपुर एसडीओ सौरभ बारिक और अन्य गणमान्य अतिथियों की भी उपस्थिति रही।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजकों ने श्री श्री अन्नद ठाकुर की शिक्षाओं और योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।