
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर नेताजी मंच कोलकाता ने एक समाजसेवी पहल की शुरुआत की। इस पहल का नेतृत्व मंच के 30वें वर्ष के अध्यक्ष भोला शंकर ने किया, जिसमें करीब 250 गरीब और असहाय लोगों को शीतकालीन कंबल, स्वास्थ्य जांच शिविर और भोजन वितरण की व्यवस्था की गई।
वार्ड क्रमांक 45, एनएस बोस रोड पर स्थित असहाय लोगों के बीच बबलू शंकर की मदद से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता तपस रॉय, सुशील बाजरिया, लक्ष्मीकांत तिवारी, अमिताभ चक्रवर्ती, तमन्ना घोष सहित प्रमुख वकील रिया दास, पूजा शंकर, तनुश्री रॉय और प्रमुख पत्रकार सुमित मुखर्जी भी उपस्थित थे।
इस आयोजन से एक बार फिर नेताजी मंच कोलकाता ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया और जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में राहत प्रदान की।