विद्यासागर स्पोर्टिंग क्लब का 31वां वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर

विद्यासागर स्पोर्टिंग क्लब का 31वां वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर

विद्यासागर स्पोर्टिंग क्लब ने 31वें वर्ष में अपने वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े धूमधाम से किया। यह आयोजन 1 और 2 फरवरी को वार्ड क्रमांक 6, 1/1ए लॉक गेट रोड पर स्थित चितपुर विद्यासागर स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से किया गया।

1 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। 2 फरवरी को पुस्तक वितरण, महिलाओं के लिए वस्त्र वितरण और शाम को बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 3 फरवरी को बागदेवी की पूजा अर्चना, पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष सुजॉय सरकार, सचिव बिरजू सिंह, ब्रदर सचिव समीर सरकार और महिला सदस्य छाया सरदार, शम्पा प्रधान और स्वप्ना की पहल पर किया गया। इस दौरान हलधर और मुनमुन सरकार भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इनमें सिटी केबल के सीईओ टिंकरी दत्ता महासोय, आलम बाजार मठ के महाराज स्वामी आत्मंदजी महाराज, तरुण साहा, कृष्णकांति सिंह, मिताली दास समेत कई अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल खेलकूद और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए था, बल्कि क्षेत्रीय समुदाय को एकजुट करने और समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने का भी एक अद्वितीय उदाहरण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *