श्याम के भक्तिमय भजनों से सराबोर हुआ विधान गार्डन

श्याम के भक्तिमय भजनों से सराबोर हुआ विधान गार्डन

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांवरे के महफिल के तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर विधान गार्डेन में निज मंदिर सेवक परिवार खाटूश्याम के सानिध्य में एक श्याम बाबा श्याम के नाम पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा का भव्य दरवार देखते ही बनता था। बाबा का आलौकिक श्रंगार, छप्पन भोग के साथ कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों संजय मित्तल, संजू शर्मा, रवि बेरिवाल, सौरभ शर्मा, कुमार दीपक अपनी सुमधुर भजनों की अमृत वर्षा से पूरा विधान गार्डन श्याममय हो गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राजारहाट गोपालपुर की विधायक अदिति मुंशी की प्रस्तुति सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा वृंदावन से पधारे ध्रुव एवं स्वंयश्री की प्रस्तुति की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधाननगर नगर निगम के मेयर परिषद देवराज चक्रवर्ती, दिनेश बजाज समेत समाज के हर तबके से असंख्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम के आयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम की सुमधुर भजनों के माध्यम से श्यामभक्तों ने एकत्रित होकर नये साल का स्वागत किया। आने वाला साल सभी के लिए मंगलदायक रहे इसी कामना से यह भजन संख्या आयोजित की गयी थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौतम नरसरिया, संदीप केडिया, कमल गोयनका, प्रदीप फोगला, सचिन खेतान समेत अन्य का विशेष योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *