
9 मार्च 2025 को फूलबागान के निकट कंडापाड़ा में स्थित तरुण संघ और कोलकाता रिस्ता सामाजिक सेवा संगठन द्वारा एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्तदान भी किया गया, जिसमें कंडापाड़ा फूलबागान तरुण संघ के रक्तदान शिविर में कुल 50 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में कोलकाता के रिस्ता समाज सेवक संस्था के निदेशक डॉ. संतोष गिरि, सामाजिक कार्यकर्ता रेखा शर्मा, मानिकतला विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुप्ती पांडे, कंडापाड़ा फूलबागान तरुण संघ क्लब के सचिव बबलू पाल और क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह आयोजन स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों तक रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
संगठनों ने इस तरह के आयोजन के महत्व पर बल दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने का संकल्प लिया।