
19 जनवरी को कोलकाता प्रेस क्लब में प्रख्यात साहित्यकार सुकुमार रुइदास को हेलो कोलकाता साहित्य उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सुकुमार को अमेरिका स्थित प्रसिद्ध लेखिका लायन पद्मिनी दत्ता शर्मा (लायन्स क्लब ऑफ मैग्नेट्स की निदेशक), प्रेरक चिकित्सक डॉ. सुरेश अग्रवाल (रोटरी क्लब ऑफ कस्बा के अध्यक्ष), पद्मश्री नामित अधिवक्ता मीता बनर्जी और सामाजिक प्रभावक लायन एंड आरटीएन जैसे गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया। हेलो कोलकाता के संपादक-निदेशक आशीष बसाक।
दुर्गापुर में रहने वाले सुकुमार रुइदास ने पहले भी शिक्षा रत्न जीता है और साहित्य के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।