अंतर्राष्ट्रीय जलंगी साहित्य पत्रिका और सहजोद्धा मंच की मासिक साहित्यिक बैठक सम्पन्न कविता, गीत, और देशभक्ति की संगीतमय संध्या

अंतर्राष्ट्रीय जलंगी साहित्य पत्रिका और सहजोद्धा मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 4 जून को मासिक साहित्यिक बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध साहित्यसेवी ऋषिन मित्रा के निर्देशन में किया गया, जिनके मार्गदर्शन में चिन्मयी विश्वास प्रत्येक अंग्रेजी महीने के पहले शुक्रवार को इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करती रही हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे हुई और यह संध्या रात 8 बजे तक साहित्य, संगीत और देशप्रेम से ओतप्रोत रही। उद्घाटन स्वर श्रीमती चिन्मयी विश्वास के गीत से हुआ, जिसके बाद श्री राधेश्याम सरदार ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

जॉली घोष (टॉलीगंज) ने भावपूर्ण संगीत की प्रस्तुति दी, जबकि श्री प्रदीप बराल ने क्षेत्रीय भाषाओं में कविताओं से समागम को नई ऊंचाई दी। श्रीमती अजंता आध्या ने सुमधुर गीतों से कार्यक्रम को सजाया।

इसके पश्चात श्री वसंत पाल, पत्रकार तरुण विश्वास, और बाबुल स्वर्णकार (बालुरघाट, हावड़ा) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य प्रमुख प्रतिभागियों में माहुल कुमार मैत्रा, रतन कुमार रॉय, काशीनाथ दास चकलादार, बसुदेव दास, काशीराम दास, और चोबी दास का नाम उल्लेखनीय रहा।

श्रीमती सुनीति विकास चौधरी ने भाषा आंदोलन पर एक प्रभावशाली कविता सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अध्यक्ष श्री रामपद विश्वास ने श्री सजल कुमार रॉय की तबला संगति में एक गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन अध्यक्षीय भाषण और सभी उपस्थित जनों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप बराल द्वारा की गई तकनीकी सहायता भी सराहनीय रही।

इस साहित्यिक मिलन में कविता, गीत, विचार और सौहार्द का समावेश देखने को मिला, जिसने सभी साहित्य प्रेमियों के हृदय को स्पर्श किया।

अंतर्राष्ट्रीय जलंगी साहित्य पत्रिका और सहजोद्धा मंच की मासिक साहित्यिक बैठक सम्पन्न
कविता, गीत, और देशभक्ति की संगीतमय संध्या

फोटो गैलरी :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *