आदि गुरुकुल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक ज्योतिष सम्मेलन संपन्न

आदि गुरुकुल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष का वार्षिक ज्योतिष सम्मेलन उलुबेरिया कॉफी हाउस क्लासिक में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज्योतिष जगत से जुड़े ज्योतिष भारती, आचार्य शास्त्री, शिरोमणि, त्रिकालज्ञ, वास्तु विशारद, पौरहित सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

सम्मेलन के सफल आयोजन में फाउंडेशन की प्रेसिडेंट ईवा देवी, चेयरमैन एवं कर्णधार आशीष शास्त्री, प्रिंसिपल एवं कर्णधार माननीया डॉ. झुमकी घोषाल, सेक्रेटरी शेखर भट्टाचार्य, ज्योतिर्मयी देवश्री, मुख्य सलाहकार संदीप चक्रवर्ती तथा पौरहित्य पलाश चक्रवर्ती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस ज्योतिष सम्मेलन में दूर-दराज से आए अनेक प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं विद्वान उपस्थित रहे, जिनमें माननीय लव घोष, रॉबिन घोषाल, संध्या घोषाल, पिनाकी चक्रवर्ती, मनोज मंडी, फाल्गुनी धामाली, उत्पल धामाली, अतसी घोष सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे।

सम्मेलन में ज्योतिष शास्त्र, वास्तु एवं पौरहित्य पर विचार-विमर्श के साथ-साथ आपसी संवाद और अनुभव साझा किए गए, जिससे कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्राप्त हुई।

आदि गुरुकुल द्वारा द्वितीय वार्षिक ज्योतिष सम्मेलन का सफल आयोजन

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *