ईजीसी फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और ईजीसी एफएम हॉर्टिकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने अपने वार्षिक प्रयास के तहत इस वर्ष भी शहर को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से ‘गो ग्रीन मूवमेंट’ का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम कस्बा न्यू मार्केट स्थित साउथएंड कॉन्क्लेव में नि:शुल्क पौधा वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ।
इस पहल का उद्देश्य हर घर तक बागवानी को पहुँचाना और नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस मौके पर लगभग 600 प्रतिभागी—जिनमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-शिक्षक, कॉर्पोरेट अधिकारी, गृहिणियाँ, पौधा प्रेमी तथा गणमान्य अतिथि शामिल थे—ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों को गार्डन नर्सरी से फूल और फल के पौधे, सब्जियों के बीज तथा जैविक खाद उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही कोलकाता के नागरिकों में हरित चेतना को बढ़ावा देने के लिए ‘प्लांट क्विज़ प्रतियोगिता’ भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें वार्ड-107 की पार्षद लिपिका मन्ना, वार्ड-95 के पार्षद तपन दासगुप्ता, पश्चिम बंगाल सरकार के वन अधिकारी प्रबीर चटर्जी, प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञ डॉ. ए.के. मंडल, डीएच मुख्यालय के सुकेश अधिकारी, सहायक आयकर आयुक्त, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक एम.के. बिश्वास, एसबीआई के वरिष्ठ प्रबंधन प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान पर्यावरण संरक्षण और शहरी जीवन को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
