उत्तर कोलकाता के राम मंदिर प्रांगण में वार्ड संख्या 25 के राम मंदिर महाराज के सहयोग से तथा राम मंदिर हॉकर्स कमिटी के উদ্যোগ पर तीन दिवसीय गणेश पूजा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
मंगलवार, 26 अगस्त की शाम गणेश पूजा मंडप का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की माननीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वार्ड 25 के पार्षद राजेश सिन्हा, राम मंदिर हॉकर्स कमिटी के जनरल सेक्रेटरी विक्की सिंह, सेक्रेटरी रोहन गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप लाहा (पिन्टू), सलाहकार रবি ओझा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह सहित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन, 27 अगस्त (बुधवार) को गणेश पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक भक्ति गीतों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अंतिम दिन, 28 अगस्त (गुरुवार) की शाम गणेश पूजा के अवसर पर प्रसाद एवं भोग वितरण का आयोजन किया गया।
गणेश पूजा के इस तीन दिवसीय उत्सव ने क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल बना दिया।
