उत्तरी कोलकाता के शोभाबाजार में लेलिहान क्लब और मां सरदा फाउंडेशन के संयुक्त संचालन में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आँखों की जांच के साथ-साथ चश्मों का वितरण और मोतियाबिंद (छानी) ऑपरेशन की व्यवस्था भी की गई। इसके साथ ही ईसीजी और ब्लड शुगर की जाँच भी पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम का आयोजन लेलिहान क्लब के अध्यक्ष गौतम दास, सचिव सुषांत बनर्जी, उपाध्यक्ष मानिक कुमार नंदी और कोषाध्यक्ष संकर साहा के प्रयास से संभव हो पाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी गौतम घोषाल, हाटखोला मेडिकल बैंक के प्रमुख डी. आशिष, वार्ड नं. 19 की परिषद् सदस्य शिखा साहा, अर्पिता मदनमोहन गुप्ता, बापी घोष तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।

