उत्तर कोलकाता के बागबाज़ार स्थित गौरिमाता उद्यान में 8 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित 12 दिवसीय उत्तर कोलकाता खादी मेला का समापन 19 जनवरी को भव्य रूप से हुआ। इस मेले में एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ, जिससे आयोजक और सहभागी विक्रेताओं में उत्साह देखने को मिला।
इस मेले का आयोजन राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग परिषद द्वारा किया गया था। 8 जनवरी को मेले का उद्घाटन राज्य की उद्योग, वाणिज्य तथा महिला-बाल कल्याण मंत्री डॉ. शशि पांजा ने किया। मेले में कुल 130 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें जिले के विभिन्न हिस्सों से आए विक्रेताओं ने खादी वस्त्र, हस्तशिल्प और घरेलू उपयोग की वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री की। सभी विक्रेताओं ने मेले की व्यवस्था और बिक्री को लेकर संतोष व्यक्त किया।
समापन दिवस पर मंत्री डॉ. शशि पांजा ने मेले से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा और उनके विभाग की सक्रियता से उद्योग विकास में नई गति आई है। इस अवसर पर उन्होंने सर्वाधिक कारोबार करने वाले खादी के स्वयं के स्टॉल सहित अन्य उत्पाद निर्माताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल हलदार ने बताया कि 12 दिनों में एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने से वे अत्यंत प्रसन्न हैं। योजना एवं विकास अधिकारी विश्वजीत सरकार तथा मेले के मुख्य प्रबंधक एवं 8 नंबर वार्ड की पार्षद पूजा पांजा ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए भविष्य में सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया।
खादी वस्त्र एवं उत्पादों की गुणवत्ता वृद्धि और व्यापक विपणन के उद्देश्य से खादी एवं ग्रामोद्योग परिषद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से लगातार कार्य कर रही है। क्षेत्रीय मेलों के माध्यम से स्थानीय मांग-आपूर्ति में संतुलन तथा खरीदार-विक्रेता के बीच संबंध मजबूत करने में ये मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

