क्रिसमस यानी बड़े दिन के अवसर पर आज 25 दिसंबर 2025 को उत्तर कोलकाता के गिरिश पार्क क्षेत्र में एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली। गिरिश पार्क के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं पश्चिम बंगाल महिला तृणमूल कांग्रेस की उपाध्यक्ष स्मिता बॉक्सी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के नेता सौम्य बॉक्सी, युवा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव (G.S.) संजय बॉक्सी, वरिष्ठ नेता दिलीप सरकार एवं दिनेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
क्रिसमस की खुशियों को साझा करते हुए आयोजकों ने करीब 700 बच्चों के बीच सांता क्लॉज की टोपी, मुखौटे, नींबू, केक, लॉजेंज और फ्रूट जूस का वितरण किया। उत्सवपूर्ण माहौल में बच्चों की मुस्कान ने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक त्योहार की खुशियां पहुंचाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस मनाते हुए सभी ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।

