उत्तर कोलकाता के 45 नंबर वार्ड अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस की जॉय हिंद वाहिनी के तत्वावधान में शीतकालीन वस्त्र एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 77 नंबर एन.एस. रोड (गुप्ता मेंशन) के सामने आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना था।
इस सामाजिक पहल का आयोजन शैलेश मिश्रा और सुलैमान सिद्दिकी के विशेष प्रयासों से संभव हुआ। कार्यक्रम में जॉय हिंद वाहिनी के प्रेसिडेंट कृष्ण प्रताप सिंह, बाबू बक्सी, द्वारा सिंह सहित तृणमूल कांग्रेस के कई सक्रिय कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे। इनमें रतन बनिक, आदित्य पांडे, सैयद साईल, अखिलेश सिद्दिकी, साहिल इकबाल, आरियान राय समेत पार्टी के अन्य नेतृत्व वर्ग के सदस्य भी शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

