उत्तर कोलकाता के 14/2 ओल्ड चाइना बाजार स्ट्रीट, बिकमचंद मार्केट परिसर में स्थित श्रीश्री रक्षाकाली पूजा समिति ने अपने 33वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर 23 अगस्त से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय भक्ति-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर बौद्धगुरु डॉ. अरुण ज्योति भिक्षु, बड़ाबाजार थाना प्रभारी सौविक चक्रवर्ती, 45 नंबर वार्ड के काउंसिलर संतोष पाठक, वरिष्ठ पत्रकार विवेक शुक्ला, तृणमूल नेता द्वारा सिंह तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
इस पूजा की विशेषता यह है कि अन्य कालीपूजाओं में जहाँ मां काली की प्रतिमा जीव बाहर की ओर निकलती हुई दिखाई देती है, वहीं यहां अभयदायिनी काली पूजा में ऐसा स्वरूप नहीं होता। यह पूजा भाद्र माह के कृष्णपक्ष की शनिवार को प्रतिवर्ष संपन्न की जाती है।
पूजा समिति की ओर से भक्तों के लिए तीन दिन भक्ति-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और लगभग 10,000 श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर समिति के संयोजक हरेन्द्र दुबे, बीरेन्द्र कुमार झा, पायन सिंह, संजय दुबे, अनिल सिंह, बीरेन्द्र झा, सुकुमार दास, दीप साहा, आकाश पांडे, अंकित शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
👉 यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
