एचडीएफसी बैंक ने देशभर में आयोजित किया 17वां विशाल रक्तदान शिविर – 5 दिसंबर 2025 को 1100 से अधिक शहरों में हुआ आयोजन

भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ के तहत देशव्यापी 17वें रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह महाअभियान शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक देश के 1100 से अधिक शहरों में एक साथ संपन्न हुआ।

इस पहल में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, ग्राहक, छात्र-छात्राएँ, सैन्य बल के सदस्य तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बैंक का यह वार्षिक अभियान समुदाय के कल्याण और देश में सुरक्षित एवं समय पर रक्त उपलब्ध कराने की आवश्यकता को पूरा करने के प्रति उसकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


“हर रक्तदाता निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका” — भावेश जावेरी

एचडीएफसी बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री भावेश जावेरी ने कहा:
“यह वार्षिक रक्तदान शिविर वर्षों से हमारे कर्मचारियों और भागीदारों की निष्ठा तथा टीमवर्क की वजह से लगातार बढ़ता गया है। हमें गर्व है कि यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा तंत्र को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हर रक्तदाता इस सामूहिक प्रयास का एक अहम स्तंभ है।”

उन्होंने बताया कि 2003 में शुरू हुई यह पहल 88 केंद्रों से बढ़कर 2024 में 5533 केंद्रों तक पहुँच गई। पहले वर्ष 88 शिविरों में 4385 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था, जबकि 2024 में 1408 स्थानों पर 3.38 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
2013 में ‘परिवर्तन’ रक्तदान शिविर ने एक ही दिन में कई स्थानों पर सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज कराया था।


कोलकाता में कई शाखाओं में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

कोलकाता में इस पहल के दौरान एचडीएफसी बैंक के शीर्ष अधिकारी —

  • श्री गौरव राय, ग्रुप हेड – ऑपरेशंस

  • श्री जयंती बनर्जी, रीजनल हेड – ऑपरेशंस

  • श्री ऋषि गांगुली, स्टेट हेड – ऑपरेशंस

  • श्री राहुल दाशगुप्ता, जोनल हेड – रिटेल एसेट
    — सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी इस महाअभियान में हिस्सा लिया।

कोलकाता में यह रक्तदान शिविर बैंक की निम्नलिखित सात शाखाओं में आयोजित किया गया:

  1. बंगाल इंटेलिजेंट पार्क

  2. गिलिंडर हाउस (बिबादीबाग)

  3. स्टीफन हाउस (बिबादीबाग)

  4. मैंगोलियन

  5. ब्रूक हाउस, शेक्सपियर सरणी

  6. कैंडोर टेक स्पेस

  7. नई रीज़नल ऑफिस— “अनंतम”, न्यू टाउन

एचडीएफसी बैंक ने देशभर में आयोजित किया 17वां विशाल रक्तदान शिविर – 5 दिसंबर 2025 को 1100 से अधिक शहरों में हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *