कॉर्पोरेट सलाहकार एवं कार्यकारी संघ (ACAE) द्वारा वार्षिक सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन

कॉर्पोरेट सलाहकार और कार्यकारी संघ (ACAE) ने अपने वार्षिक सम्मेलन 2025 का आयोजन ‘RISE’ विषय के अंतर्गत कोलकाता के ताज बंगाल होटल में किया। यह सम्मेलन कॉर्पोरेट सलाहकार और कार्यकारी समुदाय में उत्कृष्टता, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। इस अवसर पर विचारशील नेता, पेशेवर, बिजनेस एक्जीक्यूटिव, नीति निर्माता और अकादमिक्स ने मिलकर भारत की 2030 की यात्रा और शासन, तकनीक व नैतिकता की बदलती भूमिका पर विचार-विमर्श किया।

सम्मेलन का उद्घाटन भारत के पूर्व सर्वोच्च न्यायालय न्यायाधीश जस्टिस ए.के. पटनाइक ने किया। कार्यक्रम में एडवोकेट (CA) तरुण कुमार गुप्ता, ACAE के अध्यक्ष; CA प्रमोद दयाल रूंगटा, ACAE के चेयरमैन; CA शिवानी अग्रवाल, महासचिव ACAE; CA (Dr.) देबाशीष मित्रा, पूर्व अध्यक्ष ICAI; CS ममता बिनानी, पूर्व अध्यक्ष ICSI सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

एडवोकेट (CA) तरुण कुमार गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“वार्षिक सम्मेलन 2025, ACAE की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो पेशेवरों को ज्ञान, नैतिकता और दूरदृष्टि से सशक्त बनाता है। ‘RISE’ थीम के माध्यम से हम नवाचार को अपनाने, शासन को सुदृढ़ करने और भारत की 2030 यात्रा के लिए क्षमताएं निर्माण करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”

सम्मेलन में अनेक प्रेरक सत्र आयोजित किए गए।
“India at 2030: Emerging Sectors” सत्र में रक्षा व अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वच्छ व अक्षय ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में अवसरों पर चर्चा हुई। इस सत्र के वक्ता रहे राज सेठिया, अदृत पलचौधुरी और CA आर. वेंकटीश, जबकि शैलेश सराफ ने संचालन किया।

“Building Trust through Ethics & Governance” विषय पर स्वतंत्र निदेशक, अनुपालन अधिकारी व ऑडिटरों की भूमिका पर CA पी. आर. रमेश, CS सवित्रि परिख व CA पिनाकी चौधुरी ने अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। संचालन CA अशोक बरत ने किया।

“Emerging Technologies in AI” सत्र में CA आनंद पी. जांगिड़, के. पी. नारायणन व CA उमंग पलन ने ट्रिपल-एंट्री अकाउंटिंग, कनेक्टेड बैंकिंग व जेनेरेटिव से एजेंटिक एआई में उन्नति पर चर्चा की। संचालन CA संजीव संगी ने किया।

“Emerging Opportunities for Professionals” सत्र में CA प्रशांत के. एल., CA विकास शारदा और CA दीपक गुप्ता ने भारतीय बिग 4 फर्म्स के निर्माण, BRSR और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCCs) के उदय जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन CA रवि पटवा ने किया।

सम्मेलन का समापन प्रसिद्ध लेखक और प्रेरक वक्ता डॉ. आनंद रंगनाथन द्वारा “The Courage to Disagree: Rising above Conformity in the Age of Consensus” पर प्रेरक सत्र से हुआ। उनके विचारों ने उपस्थित सभी लोगों को साहसिक सोच, स्वतंत्र विचार और बेझिझक नेतृत्व अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन ACAE के 65 वर्षों के ज्ञान के मंदिर के रूप में समर्पण की भावना और भारत की 2030 की आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। ACAE ने ‘RISE’ – Research, Industry Connect, Skilling और Edge Creation – को भविष्य के मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में प्रस्तुत किया।

आज ACAE के 1,650 से अधिक सदस्य हैं, जो इसे एक भरोसेमंद सलाहकार, सीखने का मंच और सामूहिक बुद्धिमत्ता का प्रकाशस्तंभ बनाते हुए भविष्य की ओर अग्रसर कर रहे हैं।

कॉर्पोरेट सलाहकार और कार्यकारी संघ (ACAE) द्वारा वार्षिक सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *