आस्था और श्रद्धा का महान पर्व छठ पूजा, जो न केवल बिहार में बल्कि पूरी दुनिया में भक्ति और सम्मान के साथ मनाया जाता है, इस वर्ष भी कोलकाता में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। प्रकृति और देवत्व के अद्भुत संगम का प्रतीक यह पर्व सूर्यदेव और शक्ति की अधिष्ठात्री देवी छठी मइया को समर्पित चार दिवसीय महान व्रत है।
परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की मंगलकामना के लिए मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार कोलकाता के 45 नंबर वार्ड, 28 नंबर कैनिंग स्ट्रीट क्रॉसिंग (जेसब बिल्डिंग के सामने) विशेष रूप से चर्चित रहा, जहाँ शैलेश मिश्रा और सलमान सिद्दीकी के पहल पर छठव्रतियों को पूजन सामग्री वितरित की गई।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस क्षेत्र के लगभग 300 छठव्रतियों को साड़ी, नारियल, नींबू, गन्ना, धूपबत्ती सहित पूजा सामग्री भेंट की गई।
इस अवसर के मुख्य आयोजक शैलेश मिश्रा ने बताया कि “छठ पूजा केवल बिहार या पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आज एक वैश्विक उत्सव बन चुका है, जिसे पूरे विश्व में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री शशि पांजा, तृणमूल नेता कार्तिक बंद्योपाध्याय, कृष्णप्रताप सिंह, द्वारा सिंह, रतन बनिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

