हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी पोस्ता बाजार टेम्पो ओनर्स एसोसिएशन की ओर से छठ पूजा के अवसर पर एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम उत्तर कोलकाता के बड़ाबाज़ार संलग्न पोस्ता मोड़ पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस शुभ अवसर का वर्चुअल उद्घाटन पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी ने किया। वहीं, कार्यक्रम के मंच से राज्य की लोकप्रिय मंत्री डॉ. शशि पांजा, बाबुन बनर्जी और पौरपिता राजेश सिन्हा ने छठ पूजा समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कई तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस की जय हिंद वाहिनी के अध्यक्ष कृष्णप्रताप सिंह की पहल पर किया गया।
छठ पूजा के इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए चिकित्सा, जल, तथा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिससे वातावरण में श्रद्धा और सामाजिक सहयोग की भावना झलक उठी।

