आगामी छठ पूजा के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में गरुलिया आजाद हिंद मैदान में पूजा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से समारोह का माहौल और भी विशेष बन गया।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता माननीय श्री शुभेंदु अधिकारी, बैरकपुर के पूर्व सांसद माननीय श्री अर्जुन सिंह और बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष माननीय श्री तापस घोष सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल-2 की प्रमुख नेत्री श्रीमती अनामिका नाग ने 24 नंबर वार्ड के शाखारीपाड़ा में निर्मित एक सुंदर शंखाकार मूर्ति माननीय शुभेंदु अधिकारी को भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
संकल्प फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य छठ पर्व से पहले जरूरतमंदों तक पूजा सामग्री पहुंचाना और सामुदायिक एकता एवं पारंपरिक आस्था को मजबूत करना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्य जारी रखने की कामना व्यक्त की।

