छठ पूजा पर समाजसेवा का आयोजन — अरमोनियम घाट युवक समिति क्लब की पहल

उत्तरी कोलकाता के बड़ाबाज़ार संलग्न अरमोनियम घाट युवक समिति क्लब की ओर से छठ पूजा के पावन अवसर पर समाजसेवा से जुड़ा विशेष आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष रतन बनिक के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में आम जनों के लिए चिकित्सा सहायता, स्वच्छ जल वितरण तथा प्रसाद (भोग) सेवा की व्यवस्था की गई।

यह आयोजन क्लब के छठ पूजा के 36वें वर्ष के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ, जिसमें गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई। समाजसेवा के इस प्रयास की सराहना स्थानीय निवासियों और उपस्थित श्रद्धालुओं ने की।

कार्यक्रम के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रतन बनिक, चेयरमैन द्वारा सिंह, कोषाध्यक्ष सोनाली दे, सचिव उमा शंकर प्रसाद सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
विशेष अतिथियों में जोড়ासांको केंद्र की पूर्व पार्षद स्मिता बक्सी, नयना बंद्योपाध्याय, तृणमूल नेता संजय बक्सी, मोती शंकर, तथा प्रदीप मजूमदार शामिल रहे।

छठ पूजा के इस अवसर पर अरमोनियम घाट युवक समिति क्लब की यह पहल न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रही, बल्कि समाज के प्रति समर्पण की भावना का भी एक सशक्त उदाहरण बनी।

छठ पूजा पर समाजसेवा का आयोजन — अरमोनियम घाट युवक समिति क्लब की पहल

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *