ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट क्वींसलैंड ने IME 2025 के लिए क्वींसलैंड की खनन कंपनियों का मजबूत प्रतिनिधिमंडल कोलकाता भेजा

ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट क्वींसलैंड (TIQ), ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड सरकार की वैश्विक व्यापार एवं निवेश एजेंसी, ने कोलकाता में आयोजित इंटरनेशनल माइनिंग, इक्विपमेंट, मिनरल्स एंड मेटल्स एक्ज़िबिशन (IME) 2025 में भाग लेने के लिए क्वींसलैंड की दस प्रमुख माइनिंग इक्विपमेंट, टेक्नोलॉजी और सर्विसेज़ (METS) कंपनियों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। यह पहल भारत के तेज़ी से बढ़ रहे खनन और संसाधन क्षेत्र के साथ क्वींसलैंड की तकनीकी और व्यापारिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

क्वींसलैंड और भारत के बीच पारंपरिक संसाधनों, क्रिटिकल मिनरल्स और उन्नत खनन तकनीक के क्षेत्र में लंबे समय से मजबूत संबंध रहे हैं। दिसंबर 2022 में लागू हुए ‘इंडिया–ऑस्ट्रेलिया इकनॉमिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट (ECTA)’ के बाद द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2024 में क्वींसलैंड का भारत को निर्यात 14.4 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक पहुंच गया। भारत अपने स्टील उत्पादन के लिए क्वींसलैंड के कोकिंग कोयले पर निर्भर है, जबकि क्रिटिकल मिनरल्स, हरित प्रौद्योगिकी और वैल्यू-चेन विकास में नए अवसर तेज़ी से उभर रहे हैं।

IME 2025 में भागीदारी के माध्यम से TIQ क्वींसलैंड की कंपनियों को अपनी विश्वस्तरीय तकनीक और नवाचार प्रदर्शित करने तथा भारत के विशेषकर पश्चिम बंगाल और पूर्वी खनिज कॉरिडोर की खनन कंपनियों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित करने में सहायता कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कंपनियाँ ऑटोमेशन, सुरक्षा, ट्रेसबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी जैसे क्षेत्रों में समाधान प्रस्तुत कर रही हैं—जो भारत के भविष्य-उन्मुख खनन परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

दक्षिण एशिया के लिए ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट क्वींसलैंड के सीनियर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमिश्नर अभिषेक भाटिया ने कहा,
“ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट क्वींसलैंड IME 2025 में भाग ले रहीं क्वींसलैंड की दस इनोवेटिव METS कंपनियों का समर्थन करते हुए गर्व महसूस करता है। भारत का तेजी से विकसित होता खनन एवं संसाधन क्षेत्र क्वींसलैंड की कंपनियों के लिए अपार अवसर प्रस्तुत करता है। भारत स्वच्छ, अधिक दक्ष और तकनीक-प्रधान खनन की दिशा में तेजी से अग्रसर है, और ऐसे में क्वींसलैंड का METS सेक्टर अपनी उत्कृष्ट नवाचार क्षमता और विशेषज्ञता के साथ महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। IME में हमारी उपस्थिति भारत की औद्योगिक प्रगति के साथ क्वींसलैंड के नवाचार को जोड़ने और सहयोग, स्थिरता तथा साझा समृद्धि को बढ़ावा देने के प्रति TIQ की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

TIQ की यह सक्रिय भूमिका ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिटिकल मिनरल्स—जैसे वैनेडियम, ग्रेफाइट, सिलिका, टंग्स्टन, कोबाल्ट और रेयर अर्थ तत्व—के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग के अनुरूप है, जो नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अनिवार्य हैं। भारत के पूर्वी खनन क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में कोलकाता दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता रहा है।

IME 2025 क्वींसलैंड की कंपनियों को भारतीय हितधारकों से सीधे संवाद करने, निवेश अवसरों को तलाशने और भारत के सतत एवं दक्ष खनन लक्ष्यों में योगदान देने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान कर रहा है।

ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट क्वींसलैंड ने IME 2025 के लिए क्वींसलैंड की खनन कंपनियों का मजबूत प्रतिनिधिमंडल कोलकाता भेजा

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *