डानकुनी में ‘शिक्षार आलो’ संस्था द्वारा सातवां रक्तदान शिविर आयोजित, 150 लोगों ने किया रक्तदान

हुगली जिले के डानकुनी में शिक्षार आलो संस्था के सचिव अमान मंडल के प्रयास से आज सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति और भारतीय वीर सैनिकों को समर्पित था। कार्यक्रम का आयोजन डानकुनी मिलन संघ मैदान में किया गया, जहाँ कुल 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

इस विशेष शिविर में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं—

  • कोलकाता पुलिस के ए.सी.पी. पिनाकी रंजन,

  • बैरकपुर रामकृष्ण मिशन संघ के महाराज अभयानंदजी,

  • आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर अयन चौधरी,

  • हाटखोला मेडिकल बैंक के प्रमुख डी. अशिष,

  • एस.एस.ए.एस के संस्थापक सुब्रत गुप्ता,

  • सम्माननीय नूपुर घोष,

  • वरिष्ठ पत्रकार दुर्गादास बंद्योपाध्याय,

  • डंकुनी थाना के ओ.सी और आई.सी

अतिथियों ने इस जनसेवा भाव को सराहा और समाजहित में रक्तदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

डानकुनी में ‘शिक्षार आलो’ संस्था द्वारा सातवां रक्तदान शिविर आयोजित, 150 लोगों ने किया रक्तदान

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *