डॉ. एस. के. अग्रवाल को “गीता आचार्य सम्मान” से किया गया सम्मानित — साहित्य, शिक्षा और अध्यात्म के संगम से सजी प्रेरणादायक संध्या

शनिवार को कोलकाता के नंदन परिसर स्थित जीवनानंद सभाघर में एक भव्य एवं विशिष्ट साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लिटरेरी, कल्चरल एंड सोशल फोरम (LCSF) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा और संस्कृति से जुड़ी अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ सम्मिलित हुईं। पूरा आयोजन ज्ञान, विचार और सृजनशीलता का प्रेरणादायक संगम बन गया।

कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण रही “गीता आचार्य सम्मान” की घोषणा और उसका प्रदान, जो इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आध्यात्मिक और दार्शनिक साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

डॉ. अग्रवाल ने भगवद्गीता पर तीन प्रशंसित ग्रंथों की रचना की है, जिनमें उन्होंने गीता के शाश्वत ज्ञान और उसके आधुनिक जीवन में अनुप्रयोग को अत्यंत गहराई और स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया है। उनके लेखन की विशेषता उसकी सरलता, गहन अंतर्दृष्टि और सार्वभौमिक संदेश है, जो गीता के उपदेशों के माध्यम से शांति, आत्मबोध और जीवनमूल्य का प्रसार करता है।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे, जिनमें वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट बसुदेव घोष (निदेशक, रोटरी क्लब ऑफ कस्बा), प्रो. डॉ. पार्थसारथी चक्रवर्ती (सीईओ, एमसीकेवी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस), तपस विश्वास, परिमल मलाकर, संगीता दास, देबाशीष चौधरी, बसुदेव अग्रवाल, प्रो. डॉ. सुदीप्त भट्टाचार्य, दीपक दीक्षित और अशीष बसाक जैसी जानी-मानी हस्तियाँ प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

सभी अतिथियों ने LCSF के साहित्यिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की तथा डॉ. अग्रवाल को उनके ज्ञान, अध्यात्म और मानवीय मूल्यों की दिशा में प्रेरणादायक योगदान के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान आकर्षक कविता-पाठ, वाचन और विचार-विमर्श सत्रों का भी आयोजन हुआ, जिन्होंने भारतीय साहित्य और सांस्कृतिक विरासत की समृद्ध परंपरा को जीवंत कर दिया।

अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह प्रेरक संध्या साहित्य, शिक्षा और भगवद्गीता के अमर ज्ञान को समर्पित एक अविस्मरणीय आयोजन के रूप में स्मरणीय बन गई।

डॉ. एस. के. अग्रवाल को “गीता आचार्य सम्मान” से किया गया सम्मानित — साहित्य, शिक्षा और अध्यात्म के संगम से सजी प्रेरणादायक संध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *