प्रज्ञान फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रख्यात विद्वान डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल को विश्व वेदांत सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित “वेदांत रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया। यह गरिमामय सम्मान समारोह 11 दिसंबर 2025 को कोलकाता स्थित प्रेस क्लब में भव्य और सम्मानपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ।
समारोह में प्रसिद्ध स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक राय के कर-कमलों द्वारा डॉ. अग्रवाल को यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, कूटनीति, उद्यमिता, खेल और संस्कृति जगत से जुड़ी अनेक विशिष्ट हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथियों में केपीसी मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ. रंजिनी दत्ता, मंगोलिया के कांसुलेट जनरल कार्यालय के अधिकारी श्री सौरव चक्रवर्ती, ऑस्ट्रेलिया स्थित उद्यमी एवं क्रिकेट कोच डॉ. कौशिक दासगुप्ता, प्रख्यात बाल-रोग विशेषज्ञ डॉ. रोमि राय तथा सुप्रसिद्ध फिल्मकार श्रीमती रानू राय शामिल थीं।
यह सम्मान डॉ. अग्रवाल को वेदांत के अध्ययन, प्रचार-प्रसार और संरक्षण में उनके दीर्घकालिक एवं सतत योगदान, उनके अनुकरणीय विद्वत्तापूर्ण कार्य, आध्यात्मिक नेतृत्व तथा भारत की आध्यात्मिक विरासत के पुनरुत्थान और वैश्विक प्रसार के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. अग्रवाल ने गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और वेदांत के शाश्वत ज्ञान के प्रचार-प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने समकालीन चुनौतियों के समाधान में वेदांत दर्शन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए आंतरिक शांति, नैतिक जीवन-मूल्यों और सार्वभौमिक भ्रातृत्व की भावना के विकास में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन वेदांतिक मूल्यों और आधुनिक समाज में उनकी उपयोगिता पर सारगर्भित विचार-विमर्श के साथ हुआ। यह आयोजन भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा का एक प्रेरणादायक और स्मरणीय उत्सव सिद्ध हुआ।

