शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली और मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “ताराचंद–प्रेमलता मारदा मेमोरियल अवार्ड–2025” की शुरुआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड 2025 के तहत हर वर्ष तीन उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार में शामिल होंगे—
-
प्रशस्ति पत्र,
-
मेडल अथवा शील्ड,
-
तथा उपहार स्वरूप पुस्तकें।
इसके अतिरिक्त “ताराचंद–प्रेमलता मारदा स्टूडेंट स्कॉलरशिप अवार्ड” की भी शुरुआत की गई है। यह स्कॉलरशिप प्रत्येक वर्ष एक विद्यार्थी को प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप की राशि ₹6,000 होगी, जो संबंधित विद्यार्थी की वार्षिक विद्यालय फीस (जनवरी से दिसंबर) के रूप में दी जाएगी।
नियमों के अनुसार, स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का चयन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा और उसके नाम की घोषणा हर वर्ष की जाएगी।
इस पहल से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी।

