‘दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड’ की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक कोलकाता में संपन्न

‘दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड’ की एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सलाहकार समिति (RAC) की बैठक का आयोजन बोर्ड के कोलकाता कार्यालय में किया गया। इस बैठक में बंगाल से बाहर रहकर कार्यरत बंगाली एवं बंगाली भाषी श्रमिकों की समस्याओं को केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक का नेतृत्व बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक चिन्मय भट्टाचार्य और आरएसी अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने किया। दोनों अधिकारियों ने श्रमिकों की सामाजिक, भाषायी और कार्यस्थलीय चुनौतियों पर गंभीरता से विचार प्रस्तुत किए और उनके समाधान की संभावनाओं पर जोर दिया।

इस विचार-विमर्श में आशीष पॉल, ए.के. सेनगुप्ता, डॉ. नटराज रे, कल्याण सेनगुप्ता, और बसंत पात्रा जैसे प्रमुख सदस्य शामिल हुए। साथ ही सुबीर रॉयचौधरी और संजय साहा जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी सहभागिता से बैठक को समृद्ध किया।

बैठक के दौरान यह तय किया गया कि श्रमिकों के लिए जागरूकता अभियान, शिक्षा कार्यक्रम और प्रशिक्षण योजनाएं और अधिक सशक्त रूप में लागू की जाएंगी, ताकि विशेष रूप से बाहरी राज्यों में कार्यरत बंगाली श्रमिकों को उनके अधिकार और संसाधनों की जानकारी मिल सके।

यह बैठक बोर्ड की कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं के लिए एक अहम कदम साबित हुई, जिसका उद्देश्य श्रमिक वर्ग के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।

‘दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड’ की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक कोलकाता में संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *