न्यूटाउन स्थित घोष पाड़ा क्षेत्र में संग्रामपुर कमेटी द्वारा आयोजित छठ पूजा समारोह इस वर्ष भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम बना। सूर्य देव की उपासना के पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ पूरे क्षेत्र में आस्था और सांस्कृतिक एकता का माहौल दिखाई दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में समिति के चेयरमैन एवं विधायक तापस चटर्जी, वार्ड 2 की पार्षद एवं मेयर परिषद सदस्य रहीमा बीबी मंडल, बरो 1 के चेयरमैन शाहनवाज अली मंडल, मेयर परिषद अरात्रिका भट्टाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल घोष, साहेब अली, ईएनटी विशेषज्ञ प्रो. डॉ. सोमनाथ साहा, पेट्रोन संतोष कुमार बाल्मीकि, अध्यक्ष अशोक कुमार पंडित, अनिल साव, सचिव मुन्नालाल साम, विजय साव, लक्ष्मण विश्वकर्मा, सुशांत दे, बड़ोभाई, मदन कुमार झा, काली प्रसाद जायसवाल दुबेला, राजेंद्र राम, मिताली खां, मम्पी मंडल, विमल प्रधान, संतोष ठाकुर, विकास बाल्मीकि सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
सांध्यकाल में अतिथियों और श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया, जिससे पूरे कार्यक्रम में धार्मिक गरिमा और शांति का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन मायराज्ञा के साथ मोनालिसा दी ने किया।
समापन के उपरांत श्रद्धालुओं और राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया, जिसने छठ पूजा की सामुदायिक भावना और भक्तिपूर्ण माहौल को और भी सुदृढ़ किया।

