न्यूटाउन में शरद उत्सव का भव्य शुभारंभ, मातृ शक्ति की आराधना का अभिनव संगम

न्यूटाउन सिटी स्क्वायर मैदान में न्यूटाउन सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति द्वारा एक भव्य समारोह के साथ शरद उत्सव का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन समिति के चौथे वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें हर साल की तरह इस बार भी नवाचार और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

इस वर्ष का शरदोत्सव “मातृशक्ति” के सौंदर्य और शक्ति को समर्पित है। मूर्ति कलाकार श्री रिंटू दास द्वारा निर्मित देवी प्रतिमा में राक्षस-दलन की शक्ति और नारीत्व का सजीव चित्रण किया गया है। शिउली की महक से महकते वातानुकूलित मंडप में इस बार महिला पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार और महिला ढाकियों की लयबद्ध ताल पूरे आयोजन को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।

इस शुभ अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • श्री सुजीत बसु (अग्निशमन मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार)

  • श्री तापस चटर्जी, विधायक, राजारहाट न्यू टाउन

  • श्रीमती कृष्णा चक्रवर्ती, मेयर, विधाननगर नगर निगम

  • श्री पूषन गुप्ता, मुख्य सचिव, “65 दिन”

  • श्री बनिब्रत बसु, अध्यक्ष, न्यू टाउन कल्याण समिति

  • श्री अरूप राहा, सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल

  • कैप्टन असीम कुमार भद्र,

  • श्री समीर मित्रा, पूर्व उप महानिरीक्षक, बीएसएफ

  • श्री दुलाल लाहिड़ी, प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक

  • श्री शास्वत बसु, सचिव, दुर्गोत्सव फोरम

  • श्री सुभाष बेरा, अध्यक्ष, गौरीबाड़ी सार्वजनिन

  • आर.जे. प्रवीण और आर.जे. अरित्रा, रेडियो प्रस्तोता

  • श्री रवीन्द्रनाथ रॉय, प्रबंध निदेशक, तंत्रराज

  • श्री अमित श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, यूको बैंक

  • डॉ. जयिता गांगुली, प्रिंसिपल, एस.पी.के. जैन फ्यूचरिस्टिक सोसायटी

समारोह की विशेष शोभा बनीं पद्मश्री श्रीमती ममता शंकर, जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और अपने वक्तव्य से सभी को भावविभोर कर दिया।

न्यूटाउन सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति के सचिव श्री समरेश दास ने जानकारी दी कि दुर्गा पूजा को यूनेस्को द्वारा विश्व की सांस्कृतिक धरोहरों में मान्यता मिलने के बाद यह आयोजन अब वैश्विक स्तर पर बंगाली संस्कृति का गौरव बन चुका है। न्यूटाउन सर्वजनिन समिति इस उत्सव को समाज के हर वर्ग और लिंग की भागीदारी से समृद्ध कर, एक सशक्त सामाजिक संदेश देने की दिशा में अग्रसर है।

इस वर्ष का शरदोत्सव सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मातृशक्ति के सम्मान, कला की भव्यता और सामाजिक समरसता का उत्सव बनकर उभरेगा।

न्यूटाउन में शरद उत्सव का भव्य शुभारंभ, मातृ शक्ति की आराधना का अभिनव संगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *