मर्सी फॉर एनिमल्स इंडिया संगठन की पहल पर आज ईएम बाईपास स्थित एक नामी होटल के सामने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का संदेश था— “मैरियट, पशुओं के दुख पर आँख मत मूँदो, पिंजरामुक्त बनो।”
प्रदर्शन में शामिल स्वयंसेवक बाथरोब पहनकर, आँखों पर पट्टी बाँधकर लाल रंग से रंगे प्रतीकात्मक अंडों के डिब्बों से घिरे खड़े थे। इनके बीच मुर्गी की पोशाक पहने एक स्वयंसेवक चुपचाप खड़ा रहा। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था— “मैरियट, पशुओं की दुर्दशा पर आँख मत मूँदो: पिंजरामुक्त बनो”, “मैरियट, अपना वादा निभाओ” और “मैरियट अपने पिंजरामुक्त वादे को पूरा करने में नाकाम हो रहा है।”
आयोजकों का कहना था कि मैरियट की टूटी हुई पशु-कल्याण प्रतिज्ञा के खिलाफ यह प्रतीकात्मक विरोध एक सशक्त संदेश देता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वादे पूरे नहीं किए गए तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
