उत्तर कोलकाता के बड़ाबाज़ार स्थित 42 नंबर वार्ड के तुलापट्टी सर्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी की ओर से आज भव्य विजय सम्मिलनी उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए भोग वितरण तथा सिलाई मशीन वितरण का भी आयोजन किया गया, जिससे स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहन मिला।
बड़ाबाज़ार तुलापट्टी सर्वजनिन दुर्गोत्सव ने इस वर्ष अपने 70वें वर्ष में प्रवेश किया है, जो इस आयोजन को और भी विशेष बना रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में अनिला खान, शक्तिप्रताप सिंह, इजाज खान, द्वारा सिंह, बरुण मल्लिक और संजय बक्सी सहित कई प्रमुख तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने समिति की सामाजिक पहल की सराहना की और आगे भी इस तरह के लोकसेवी कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
