बरानगर में 22वें वर्ष का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

विद्यायतन सरणी स्थित बरानगर नगर निगम के वार्ड 9 कार्यालय में माँ ताराश्रीता भक्तवृंद की पहल पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर लगातार 22वें वर्ष में आयोजित किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।

शिविर में नेत्र परीक्षण, ईसीजी, जनरल मेडिसिन परामर्श, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया। कुल 150 से अधिक लोगों ने इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया।

इस कार्यक्रम का संचालन बरानगर नगर निगम के वार्ड 9 के जनप्रतिनिधि रामकृष्ण पाल के प्रबंधन में तथा माँ ताराश्रीता भक्तवृंद के प्रतिनिधि रक्तिम दाशगुप्ता के विशेष सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें—

  • बरानगर विधानसभा की प्रतिनिधि सायंतिका बंद्योपाध्याय

  • सांसद सौगत रॉय

  • वार्ड 13 की प्रतिनिधि डालिया मुखर्जी

  • वार्ड 4 की प्रतिनिधि प्रीथा मुखर्जी

  • वार्ड 9 के अध्यक्ष गौड़ पात्र
    सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र में जन-कल्याण के प्रति समर्पण का एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करता है तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

बरानगर में 22वें वर्ष का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *