रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता समैरिटन्स ने हाल ही में बांकुरा स्थित विवेकानंद शिक्षा निकेतन हाई स्कूल (बांग्ला एवं अंग्रेज़ी माध्यम) में एक भव्य थैलेसीमिया जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली में 1300 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली बन गया।
इस जागरूकता रैली का उद्देश्य केवल विद्यालय के छात्रों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि विद्यालय के आस-पास लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासियों तक भी थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य श्री तपन कुमार पाती ने किया, साथ ही दोनों माध्यमों के विद्यालयों के शिक्षक भी इस अभियान में शामिल रहे।
रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता समैरिटन्स के सभी सदस्य, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी एवं अन्य रोटरी क्लबों के सदस्य इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समाज के स्वास्थ्य और जागरूकता के हित में किया गया यह आयोजन प्रशंसनीय और अत्यंत आवश्यक पहल के रूप में सराहा गया।

