10 अगस्त 2025, रविवार को उत्तर कोलकाता के बागबाजार रंगमंच के উদ্যোগ से राज बल्लभपाड़ा और लक्ष्मी दत्ता लेन के संगम स्थल पर रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागबाजार रंगमंच के दूसरे वार्षिक रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
आयोजकों ने जानकारी दी कि आगामी 21 सितंबर 2025 की शाम को वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में बागबाजार रंगमंच के सचिव व्योमकेश घोष (बुम्बा), वार्ड संख्या 8 की पौरमाता पूजा पांजा, सीटी केबल के प्रमुख तिनकोड़ी दत्त, डॉ. एस. के. दास, शुभमय दा सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
