बारानगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

बारानगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

बारानगर, 4 मई 2025 — बारानगर के सत चाशीपारा रोड स्थित मातृशक्ति शिक्षा केंद्र में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रद्धा फाउंडेशन के प्रबंधन में, स्वामी विवेकानन्द अनुरागी सोसायटी, हटखोला मेडिकल बैंक, कुमारटुली सेवा समिति और कुंडू बारी मायेर दान (सोदपुर) के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।

इस शिविर में कुल 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें मुख्यतः स्थानीय निवासी शामिल थे। इस सेवा कार्य में चिकित्सा परामर्श, सामान्य जांच तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें सिटी केबल के प्रमुख टिन कोरी दत्ता, कुमारटुली सेवा समिति के प्रमुख गौतम घोषाल, श्रद्धा फाउंडेशन के प्रमुख सिद्धार्थ दत्ता, प्रशांत मंडल, हटखोला मेडिकल बैंक के प्रमुख डॉ. डी. आशीष, स्वामी विवेकानन्द अनुरागी सोसायटी के प्रमुख कमल चटर्जी, संबेदन के प्रमुख सुमित साहा, और काशीपुर सेवा वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख प्रदीप दे (बबनाडा) प्रमुख रूप से शामिल थे।

श्रद्धा फाउंडेशन और इसके सहयोगी संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि वे आने वाले दिनों में इस प्रकार के सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से पिछड़े, गरीब और असहाय लोगों की सहायता हेतु समर्पित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *