उत्तर कोलकाता के बीडन स्ट्रीट स्थित रवीन्द्र कानन के सामने मिरांडा हाउस की सामाजिक संस्था “बीडन स्ट्रीट पथेर साथी” के सौजन्य से एक विशेष दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अंजन दां ने की, जबकि संयुक्त सचिव हेमंत घोष और सुदीप भक्त, उपाध्यक्ष शंकर सरकार एवं बिजेस अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर के साथ-साथ वस्त्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के लिए “बसे आंको” (चित्रांकन) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें— 18 नंबर वार्ड की पार्षद सुनंदा सरकार, पूर्व विधायक स्मिता बॉक्सी, 24 नंबर वार्ड की पार्षद इलोरा साहा, 20 नंबर वार्ड के पार्षद विजय उपाध्याय, जोड़ासांको केंद्र के पूर्व विधायक संजय बॉक्सी, सीटी केबल के कर्णधार तीन कड़ी दत्त, हाटखोला मेडिकल बैंक के डॉ. आशीष, तृणमूल नेता मृणाल साहा एवं बाबू सरकार प्रमुख थे।
सभी अतिथियों ने संस्था के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की सेवाओं को जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
