रविवार को उत्तर 24 परगना के बारासात घोषपाड़ा स्थित नवपल्ली पानी की टंकी परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह सामाजिक सेवा कार्यक्रम बेलघरिया के माँ ताराश्रिता भक्तों की पहल पर सफलतापूर्वक 21वें वर्ष में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और नि:शुल्क दवा वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य था – समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना।
इस वर्ष विशेष बात यह रही कि माँ ताराश्रिता भक्तों ने केवल एक ही नहीं, बल्कि चार अलग-अलग जिलों — हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और हुगली — में एकसाथ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविरों और दवा वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया।
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय लोगों में शिविरों को लेकर उत्साह देखा गया। सैकड़ों की संख्या में लोग शिविरों में पहुंचे और इस सेवा का लाभ उठाया।
माँ ताराश्रिता भक्तों की यह पहल समाज के प्रति उनके समर्पण और सेवा भावना का प्रमाण है। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।
