बैरेकपुर 24 नंबर वार्ड के लालकुठी क्षेत्र में स्थित शिबु सेन के आवास पर आज श्रद्धा और आस्था के साथ मनसा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे माहौल में धार्मिक उत्साह और भक्ति का रंग छा गया।
समारोह में बैरेकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही प्रसिद्ध समाजसेवी श्री बाबू नाग एवं उनकी धर्मपत्नी, भाजपा नेत्री श्रीमती अनामिका नाग भी पूजा स्थल पर उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।
अर्जुन सिंह ने शिबु सेन और उनके परिवार को इतने सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं धार्मिक उत्सव न केवल समाज में आस्था और विश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि आपसी एकता और परंपरा को भी जीवित रखते हैं।
पूजा समारोह देर शाम तक चलता रहा और श्रद्धालुओं ने माँ मनसा से परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
