शियालदह युवा वाहिनी के आह्वायक बिश्वरूप पाल (पापाई) और आयोजक लालबाबू दास के नेतृत्व में 15वें वर्ष का स्वैच्छिक रक्तदान उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें चौरंगी विधानसभा क्षेत्र की विधायक नयना बंद्योपाध्याय, तृणमूल नेता अशोक देव, सौम्य बक्सी, उत्तर कोलकाता (आई.एन.टी.यू.सी) के सचिव विश्वजीत दासगुप्ता, मौसुमी दे, स्वर्णाली दे मिश्रा, उत्तर कोलकाता तृणमूल महिला कांग्रेस की सभानेत्री सोहिनी मुखर्जी, 49 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोष, वरिष्ठ अधिवक्ता देबाशीष बनर्जी समेत कई अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल थे।
आयोजकों ने कहा कि यह रक्तदान शिविर न केवल जरूरतमंद मरीजों की सहायता का एक माध्यम है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य में इसी तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ।
