शेर-ए-हिंदुस्तान आयरन लिफ्टिंग, योगा डांस एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन

वर्ष के अंतिम चरण में अशोक अखाड़ा – एक व्यायाम मंदिर के तत्वावधान में शेर-ए-हिंदुस्तान आयरन लिफ्टिंग, योगा डांस एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन शनिवार, 20 दिसंबर को लेकटाउन मुक्त मंच पर किया गया। इस दिवसीय प्रतियोगिता में देश के पाँच राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह चैंपियनशिप बॉडी क्राफ्ट एंड आयरन लिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा आर्म फाइटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त थी, जबकि इंडियन आयरन लिफ्टिंग फेडरेशन ने सहयोग प्रदान किया। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और असम से आए सौ से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया।

समारोह के दौरान विश्व खिताब विजेता अनिर्बान बनर्जी सहित सौरव डे, शुकदेव मंडल और श्रीमंत मंडल को द्रोणाचार्य सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा लौह मानव पुरस्कार (आयरन मैन अवॉर्ड) से नवाजा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में अमल कांड़ार, मिलन घोष, पार्थ चंद, पत्रकार गोपाल देवनाथ, सुकुमार दास, प्रीथा चंद, रतन साहा, नंदन देवनाथ, श्वेता दुबे और गौरांग चक्रवर्ती शामिल रहे।

टीम वर्ग में फाल्कन फिटनेस ने टीम चैंपियन का खिताब जीता, जबकि द गोल्डन बीस्ट उपविजेता रही। सौरव दास को सर्वाधिक अंक प्राप्त खिलाड़ी, अनिर्बान मल को स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब मिला। इस वर्ष का प्रतिष्ठित शेर-ए-हिंदुस्तान खिताब शुकदेव मंडल, सौरव दास और देव कुंडू ने संयुक्त रूप से जीता। आर्म फाइटिंग में उदययन दत्त ने चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में आधिकारिक टीम के अमिशा राज, अनिर्बान, आयशा, सौजन्य धर, अमर, महेश्वरी और शीतल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सम्पूर्ण चैंपियनशिप का कुशल संचालन बॉलीवुड और टॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं बॉडीबिल्डर अशोकराज ने किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी संस्था इस वर्ष कुल 14 प्रतियोगिताओं का आयोजन करने में सफल रही, जिनमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से पूरे वर्ष इन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित करना संभव हो सका।

शेर-ए-हिंदुस्तान आयरन लिफ्टिंग, योगा डांस एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *