समाज सुधार और मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सबुज संघ ने आज अपने 50 वर्षों की सम्माननीय यात्रा का उत्सव भव्य रूप से मनाया। कोलकाता के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित इस सुवर्ण जयंती समारोह में देश-विदेश के कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
दक्षिण 24 परगना ज़िले के नंदकुमारपुर के एक छोटे से गाँव से वर्ष 1975 में प्रारंभ हुआ सबुज संघ आज एक सशक्त, समुदाय-आधारित और निरंतर विकसित होती सामाजिक संस्था के रूप में देश के विभिन्न राज्यों तथा पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है। बीते पाँच दशकों में इस संगठन ने असहाय और वंचित लोगों के लिए लगन और निष्ठा के साथ काम किया है।
संगठन के सचिव एवं निदेशक अंशुमान दास ने अपनी सामाजिक यात्रा की शुरुआत बाढ़ और चक्रवात से प्रभावित कमजोर परिवारों की सहायता के माध्यम से की थी। आज संस्था स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, आजीविका विकास, जल-स्वास्थ्य-स्वच्छता (WASH), आपदा प्रबंधन तथा जलवायु सहनशीलता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
सुवर्ण जयंती समारोह के अवसर पर प्रमुख अतिथियों का सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित थे—
-
सीमांत कुमार माली, सहकारी सभाधिपति, दक्षिण 24 परगना एवं GBDA चेयरमैन
-
डॉ. अमल मुखोपाध्याय, फाउंडर चेयरमैन, Hanseatic India Forum e.V.
-
डॉ. अरुण देव, बोर्ड सदस्य, Global Water Alliance
-
श्रीमती अपूर्वा राठौर, चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, L&T Finance
-
संजु दास, Asha for Education
इसके साथ ही अन्य कई विशिष्ट अतिथिगण भी इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में संगठन की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं तथा सामाजिक विकास के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता पर विशेष चर्चा की गई। सबुज संघ की यह 50 वर्ष की यात्रा समाज सेवा के प्रति समर्पण और मानवीय मूल्यों की एक प्रेरक मिसाल प्रस्तुत करती है।

