10 अगस्त 2025, रविवार को उत्तर कोलकाता के काशीपुर सेवा वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य आह्वायक एवं सचिव श्री प्रदीप कुमार डे (बाबन) के प्रयास से 17वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय जयंतीलाल पटेल और जावेर चांद पटेल की स्मृति में आयोजित इस शिविर में कुल 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में काशीपुर सेवा वेलफेयर सोसाइटी की मुख्य संरक्षिका श्रीमती सुमन सिंह (पौरमाता, वार्ड संख्या 6), मुख्य उपदेशक श्री अमिताभ सरकार, तथा संचालन समिति के सदस्य शंकर पाल, भोला सिंह, स्वदेश मलिक, जयप्रकाश सिंह, देवदास चौधरी, आनंद तेवारी, रोहित, राहुल अंकित, देवाशीष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता के उप-महानगर प्रमुख अतीन घोष, सीटी केबल के प्रमुख तिन कोड़ी दत्त, वार्ड संख्या 17 के पार्षद मोहन कुमार गुप्ता, सेरम थैलेसीमिया के प्रमुख संजीव आचार्य, हाटखोला मेडिकल बैंक के प्रमुख डी. असिस, वार्ड संख्या 7 के पार्षद बापी घोष, प्रबन्ध कुमार राय सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
