महा ऑल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन ने 25 दिसंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित जीडी बिड़ला ऑडिटोरियम में अपना फाउंडेशन डे समारोह भव्य रूप से मनाया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही और सामाजिक एकता, संस्कृति व सेवा भाव का सशक्त संदेश दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जोरासांको के माननीय विधायक विवेक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “मारवाड़ी कम्युनिटी खुशहाल है, लेकिन आज सबसे ज़रूरी है एकता।” उन्होंने कहा कि समाज में बिखराव है, जिसे दूर कर पुरानी और नई पीढ़ी के बीच समन्वय स्थापित करना समय की मांग है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी वर्गों को एक मंच पर आना होगा। उन्होंने स्वयं को गर्व से मारवाड़ी बताते हुए कहा कि यही उनकी पहचान है और रहेगी। साथ ही उन्होंने महा अखिल भारतीय मारवाड़ी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव किशन किल्ला के प्रयासों की सराहना करते हुए समाज को एकजुट करने की इस पहल को सराहनीय बताया।
महा अखिल भारतीय मारवाड़ी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद केडिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संगठन के उद्देश्यों, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फेडरेशन परंपरा, संस्कृति और खुशहाली को सुदृढ़ करने के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रहा है और एक नया इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विधायक विवेक गुप्ता, जुगल किशोर सराफ, भगवती प्रसाद केडिया, ललित सरावगी जैन, एडवोकेट अशोक ढांढानिया, संतोष राज पुरोहित, डॉ. सुरेश अग्रवाल और सुधांशु शेखर सहित विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। अतिथियों का शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। वेलकम स्पीच में नेशनल जनरल सेक्रेटरी किशन किल्ला ने कहा कि बिखरे समाज को जोड़ने की दिशा में फेडरेशन ठोस इरादों के साथ कार्य कर रहा है।
एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट रतन लाल अग्रवाल ने संगठन की मौजूदा गतिविधियों और सामाजिक पहलों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान शहर और आसपास की 18 प्रमुख संस्थाओं को आउटस्टैंडिंग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थाओं में श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल, श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, साल्ट लेक शिक्षा सदन, आलमबाजार श्याम मंदिर, रचनाकार, समर्पण ट्रस्ट, अलायंस क्लब इंटरनेशनल, माँ वैष्णो देवी भक्त मंडल, राम शरद कोठारी स्मृति संघ, अग्रसेन सेवा समिति (हावड़ा), पोर्टा बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन, वाह! ज़िंदगी, भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति, अग्रवाल सेवा समाज (सिंघी बागान), श्री राम सेवा समिति दोस्त, गिरिराज परमार्थ सेवा ट्रस्ट, प्रेम मिलन कोलकाता और प्रज्ञान फाउंडेशन शामिल रहीं।
समारोह का एक विशेष आकर्षण कवि सम्मेलन रहा, जिसमें अजय अंजाम, गौरव चौहान, पद्मिनी शर्मा और केशर देव मारवाड़ी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गूंज से भर उठा। इस अवसर पर ललित सरावगी ने मारवाड़ी समुदाय के इतिहास, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “वो ज़िंदगी का” प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एयू फाइनेंस बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन की सफलता में जेपी मुरारका, मुकेश जिंदल, डॉ. एस.के. अग्रवाल, शंभू मोदी, कुसुम मोदी, एडवोकेट नारायण प्रसाद अग्रवाल, चंद्र शेखर फिटकरीवाला, सौरभ जैन, योगेंद्र जैन, वेद प्रकाश जोशी, नारायण शर्मा, रवींद्र अग्रवाल, श्रीप्रकाश तोषनीवाल, सतीश अग्रवाल, हरि नारायण भट्टर, राहुल अग्रवाल, मोहन रूंगटा, मुरारी लाल केडिया, गौरी शंकर चौधरी, महेश गोयल, प्रकाश किला, राज कुमार खेमका सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में एयू बैंक के पंकज अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

