कोलकाता लेमन मर्चेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नतून बाजार परिसर में पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी–चोखा भोजनोत्सव एवं मिलन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लिट्टी–चोखा की सौंधी खुशबू ने आम और खास सभी को आकर्षित किया और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। पूर्वांचल के पारंपरिक व्यंजनों की सुगंध और स्वाद ने सभी को एक सूत्र में बांध दिया। इस अवसर पर जोरासांको के विधायक विवेक गुप्ता, अतिथि पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, जगमोहन बागला, राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद रोबिन चटर्जी, रीता चौधरी, राजेश सिन्हा, भूतनाथ मंदिर के पुजारी गणेश ठाकुर, गिरीश पार्क थाना प्रभारी हरिक दलपति, पोस्ता थाना प्रभारी जयंत मिद्या, जोड़ाबागान थाना प्रभारी अर्णव राय चौधरी व सह-प्रभारी कमल सोरेन, सिंथी थाना प्रभारी सुबीर साहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अलावा तिनकोड़ी दत्ता, शिवजी पांडे, कृष्णा प्रताप सिंह, रोहित पाठक, रवि ओझा, प्रतीक तिवारी, विप्र फाउंडेशन के राजकुमार व्यास, सुजीत सिंह, संजय उपाध्याय, चांद रतन लखानी, सुशील चौधरी, विमल सिंह शेखावत, पवन फतेहपुरिया, राजीव जायसवाल, डॉ. एस.के. सोथालिया, डॉ. ज्योति प्रकाश, डॉ. पी.के. सिंह, सूरज चोखानी, स्वयं प्रकाश पुरोहित, मानव जायसवाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।
अतिथियों का स्वागत आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह पराशर ने किया। उन्होंने बताया कि आपसी मेल-मिलाप और लोगों को एक छत के नीचे लाने के उद्देश्य से यह आयोजन पिछले 19 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने समाज में भाईचारा और एकजुटता को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के पदाधिकारियों अशोक भट्टाचार्य, रामाशीष सिंह, जगदीश सिंह, बी.के. सिंह, चित्तरंजन कुमार, स्नेह कुमार, श्रीभगवान प्रसाद, सुजीत वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं संदीप महतो, रामबालक यादव, रंजू गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजन सफल रहा।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर पारंपरिक लिट्टी–चोखा का स्वाद लिया और उत्सव का आनंद उठाया।

