ग्लोबल कैंसर कंसोर्टियम 2026 का छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं 15वीं पूर्वी क्षेत्रीय ऑन्कोलॉजी संगोष्ठी कोलकाता में आयोजित

ग्लोबल कैंसर कंसोर्टियम (GCC) 2026 का छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं 15वां पूर्वी क्षेत्रीय ऑन्कोलॉजी संगोष्ठी (EZOS) 9–10 जनवरी 2026 को कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सहयोग से सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता, भारत द्वारा आयोजित किया गया है।

“सटीक ऑन्कोलॉजी के युग में वैयक्तिकृत चिकित्सा: भविष्य की एक झलक” विषय पर आधारित यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कैंसर देखभाल के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से दुनिया भर के अग्रणी वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, उद्योग विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर ला रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अत्याधुनिक विज्ञान और तकनीक के माध्यम से व्यक्तिगत कैंसर निदान, उपचार और रोकथाम को बढ़ावा देना है।

इस सम्मेलन के मेजबान सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 1973 में दूरदर्शी रेडियोथेरेपिस्ट डॉ. सरोज गुप्ता द्वारा की गई थी। प्रारंभ में यह संस्थान दूर-दराज के गांवों से आए असहाय कैंसर रोगियों के लिए 25 बिस्तरों वाले एक छोटे आश्रय गृह के रूप में शुरू हुआ था। बीते पांच दशकों में यह संस्थान विकसित होकर 311 बिस्तरों वाला एक पूर्ण रूप से सुसज्जित, व्यापक कैंसर अस्पताल बन चुका है, जिसे आमतौर पर ठाकुरपुकुर कैंसर अस्पताल के नाम से जाना जाता है।

प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी व्यक्तिगत आनुवंशिक, आणविक और नैदानिक प्रोफाइल के आधार पर उपचार को अनुकूलित कर कैंसर देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। जीसीसी-ईजेडओएस 2026 सम्मेलन में जीनोमिक्स और बायोमार्कर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), इम्यूनोथेरेपी, लक्षित चिकित्सा, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और ट्रांसलेशनल रिसर्च में नवीनतम प्रगति पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा।

ग्लोबल कैंसर कंसोर्टियम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विवेक रंगनेकर तथा सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अमाब गुप्ता ने कहा, “यह सम्मेलन विभिन्न विषयों और सीमाओं के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है। सटीक ऑन्कोलॉजी के वैश्विक नेताओं को एक साथ लाकर हमारा उद्देश्य नवाचार को दुनिया भर के रोगियों के लिए वास्तविक लाभ में बदलना है।”

सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों के व्याख्यान, मुख्य भाषण, जीनोमिक्स-आधारित उपचार, लक्षित थेरेपी, कैंसर विज्ञान में एआई, प्रतिरोध तंत्रों पर वैज्ञानिक सत्र और संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही नैदानिक एवं अनुवादात्मक अनुसंधान प्रस्तुतियाँ, उद्योग एवं नवाचार प्रदर्शनियाँ तथा सटीक चिकित्सा में विनियामक, नैतिक और पहुंच से जुड़ी चुनौतियों पर पैनल चर्चाएं और कार्यशालाएं भी होंगी।

सम्मेलन से पूर्व कार्डियो-ऑन्कोलॉजी और कैंसर जीनोमिक्स पर विशेष कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया है, जिससे प्रतिभागियों को इन उभरते क्षेत्रों में नवीनतम विकास की जानकारी मिल सके।

ग्लोबल कैंसर कंसोर्टियम 2026 का छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं 15वीं पूर्वी क्षेत्रीय ऑन्कोलॉजी संगोष्ठी कोलकाता में आयोजित

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *