स्वप्न के माध्यम से मिली दिव्य आज्ञा, बीरभूम में देवी मां बगलामुखी की विशेष पूजा संपन्न

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर, हजारों श्रद्धालुओं, विद्वानों एवं कई गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में देवी मां बगलामुखी के जागरण का आह्वान किया गया। यह दिव्य आयोजन भक्त हृदय हलदार एवं उनके परिवार द्वारा संपन्न किया गया।

जानकारी के अनुसार, हृदय हलदार को दिसंबर माह में स्वप्न के माध्यम से देवी मां की दिव्य आज्ञा प्राप्त हुई थी। उसी आदेश के अनुरूप 18 जनवरी की सुबह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के हज़रतपुर गांव स्थित हलदार परिवार के दुर्गा मंदिर में विधिवत वैदिक पूजा, होम-यज्ञ एवं नर-नारायण सेवा का आयोजन किया गया।

इस विशेष अनुष्ठान में 11 वैदिक विद्वानों एवं पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान, श्रद्धा एवं धैर्य के साथ देवी मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की तथा होम-यज्ञ संपन्न कराया। पूजा के पश्चात देवी मां के निर्देशानुसार समर्पित भक्त हृदय हलदार एवं परितोष हलदार ने दिव्य प्रतिमा को काली पूजा के पावन दिन साहेबगंज, रानीगंज ले जाकर स्थापित किया।

आयोजकों ने बताया कि आगामी 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के कुशालिया क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में देवी मां बगलामुखी के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। वहां अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उत्सवपूर्ण वातावरण में देवी मां की स्थायी स्थापना की जाएगी और नियमित पूजा-अर्चना आरंभ होगी।

इस अवसर पर देवी मां का भव्य स्वागत रानीगंज के साहेबगंज स्थित हृदय हलदार के निवास पर किया जाएगा। यहां विस्तृत पूजा, पाठ एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

यह आयोजन न केवल आस्था और भक्ति का अनुपम उदाहरण बना, बल्कि क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक एकता को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

स्वप्न के माध्यम से मिली दिव्य आज्ञा, बीरभूम में देवी मां बगलामुखी की विशेष पूजा संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *